औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन से करीब चार किलोमीटर पश्चिम धावा नदी पुल के समीप मंगलवार की रात रेलवे कर्मचारियों और समाजसेवियों ने राजधानी ट्रेन दुर्घटना की 23वीं बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रात 10:45 बजे रेलवे ट्रैक पर पूजा-अर्चना की गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 9 सितंबर 2002 की रात धावा नदी पुल के पास राजधानी एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। पल भर में हुई इस त्रासदी ने करीब 150 यात्रियों की जान ले ली थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। उस दर्दनाक हादसे की याद आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। पीडब्ल्यूआई इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपस्थित लोगों ने रेल पटरी की पूजा की और मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कांग्रे...