नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के लोगों को साल के आखिरी दिन भी दमघोंटू हवा से राहत नहीं मिली। बुधवार को दिल्ली के 13 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। ठंड, कोहरे और हवा की धीमी गति के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक बने रह रहे हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने के आसार हैं। राजधानी के लोगों को इस बार दिसंबर के महीने में पहले से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ा है। यूं तो 14 अक्तूबर के बाद से ही दिल्ली के लोग खराब हवा में सांस ले रहे हैं। इस बीच में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया हो। दिसंबर में पांच दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 40...