नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्लीवालों को जहरीली हवा से 102 दिन बाद शनिवार को राहत मिली। दिल्ली व आसपास हुई अच्छी बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण काफी हद तक विसर्जित हो गए हैं। जिसके चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खासा सुधार हुआ है। राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज रही। इससे प्रदूषण की स्थिति से लोगों को काफी राहत मिली है। शनिवार को दिन के समय तेज धूप निकली। प्रदूषण के साफ होने से दिल्ली का आसमान भी कुछ हद तक नीला दिखने लगा। सीपीसीबी के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते साल 14 अक्तूबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर यानी खराब श्रेणी में चला गया था। इसके बाद से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब ...