वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी। कैंट स्टेशन पर शनिवार देर रात राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई। जिसे बिहार ले जाने की तैयारी थी। इस कार्रवाई में दो अलग अलग पिट्ठू बैग से 65 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमति कीमत 51680 रुपए बताई जा रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस (20504) के एस्कॉर्ट से ए-1 बोगी में शराब की सूचना मिली थी। ट्रेन कैंट स्टेशन आने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने मोतिहारी (बिहार) के पूर्वी चंपारण निवासी सिकंदर कुमार शाह को पकड़ लिया। उसकी सीट के नीचे मिले पिट्ठू बैग से 48.75 लीटर शराब बरामद हुई है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...