मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को उतरे एक यात्री के पास से 55 बोतल शराब जब्त की गई। यात्री सरुफ मियां ने पिट्ठू बैग में छिपाकर नई दिल्ली से शराब लाई थी। यहां से बस से शराब की खेप को पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के बासघाट ले जाना था। आरपीएफ-जीआरपी ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। जीआरपी में गिरफ्तार सरुफ मियां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...