भागलपुर, जनवरी 1 -- बरौनी-कटिहार रेलखंड के बीच नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12424) पर पत्थर चलने के कारण एच वन बोगी का शीशा चकनाचूर हो गया। घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा नवगछिया आरपीएफ को दी गई। इसके उपरांत नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार पासी ने दलबल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। घटना को लेकर के बताया गया कि नवगछिया से ट्रेन बुधवार की दोपहर 12:18 पर खुली थी एवं 12:27 के आसपास कटरिया स्टेशन को पार कर रही थी। इसी बीच ट्रेन की अंतिम बोगी एच वन पर पत्थर चल गया। जिससे सीट पर लेटे यात्री भयभीत हो गए। घटना को लेकर के आरपीएफ नवगछिया के द्वारा कुमादपुर, मदरौनी, सधुआ, चापर समेत अन्य गांव...