मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कोहरे के कारण लगातार ट्रेनें लेट चल रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को राजधानी व वंदेभारत समेत कई ट्रेनें लेट रहीं। वहीं कुंभ एक्सप्रेस को रिशड्यूल किए जाने से देहरादूर जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे। इसके अलावा जम्मूतवी, अवध आसाम जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। रविवार सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेन 22545 वंदेभारत 32 मिनट, 20505 राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से नई दिल्ली के लिए निकली। 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 50 मिनट, 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट 1.15 घंटे, 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस एक घंटे 55 मिनट के विलंब से चल रही है। वहीं 12369 कुंभ एक्सप्रेस के रिशड्यूल होन...