गिरडीह, सितम्बर 24 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। अग्रवाल समाज राजधनवार ने महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम समाज के लोगों ने महाराज अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष आरती व पुष्प अर्पित किया। आरती व पुष्प अर्पित के पश्चात संगीतमय भजन एवं डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस क्रम में कृष्णदेव पंडित ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला और एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी जिसे समाज के लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना। इसके बाद डांडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डांडिया कार्यक्रम में महिलाएं व बच्चियों ने भाग लेते हुए डांडिया नृत्य का आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, कृष्णा प्र...