पटना, जनवरी 10 -- नौकरी के बदले जमीन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से आरोप तय होने के बाद शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना लौटे। उनके साथ उनकी सांसद बेटी डॉ. मीसा भारती भी थीं। आंख का ऑपरेशन कराने गए लालू प्रसाद काला चश्मा पहने हुए थे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मीसा भारती ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा। नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोप तय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरोप तय होना एक कानूनी प्रक्रिया है और हम इसका सामना मजबूती से करेंगे। यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला है, जिसे चुनाव को देखते हुए तूल दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...