मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि राजद में परिवारवाद का बोलबाला है। लालू प्रसाद जब सजायाफ्ता हो गए तो बेटा को आगे कर दिए। पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को अपना परिवार मानते है, लेकिन लालू प्रसाद के लिए उनका बेटा-बेटी ही परिवार है। वे रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राजद मुख्य विपक्षी दल भी नहीं रहेगा। जनता उसे राज्य से पूरी तरह आउट करने के मूड में है। उन्होंने कहा बाबा साहेब का अपमान कर लालू प्रसाद ने अपनी कब्र खोद ली है। लालू को भगवान कहने के राजद के एमएलसी उर्मिला ठाकुर के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार के...