भभुआ, जून 11 -- दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज के लोगों को दिया गया भोज गरीब छात्रों को मुख्य प्रवक्ता की ओर से बांटे गए कॉपी, कलम व किताब (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन पर अखलासपुर में भोज का आयोजन किया गया, जिसमें दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज के काफी महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजद के मुख्य प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह उर्फ मिलन सिंह ने किया था। कार्यक्रम के दौरान वैसे छात्र जो पढ़ाई में रुचि रखते हैं और वह अपनी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन छात्रों को कॉपी, कलम और किताब दी गई। मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के पुरोधा पार्टीा अध्यक्ष का 78वां जन्मदिन मनाया गया है। कार्यकर्ताओं के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष के संघर्ष की कहानी...