लातेहार, अक्टूबर 6 -- लातेहार,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने प्रदेश कमेटी का विस्तार किया है। उन्होंने नामों घोषणा कर दी है। प्रदेश कमेटी में लातेहार जिले से चार राजद नेताओं को जगह दी है। लातेहार के अजय चंद्रवंशी व सुरेश राम को प्रदेश महासचिव और रंजीत यादव व मोहर यादव को प्रदेश सचिव बनाया गया है। मौके पर रंजीत यादव ने कहा कि उन्हें दुबारा प्रदेश में स्थान दिया गया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास और उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसका वे पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को और अधिक संगठित, उनके हक व अधिकार की...