चतरा, अक्टूबर 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि ।अनुमंडल मुख्यालय के इंटर महाविद्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में शुक्रवार को राजद के तत्वाधान में जिला स्तरीय पिछड़ा प्रकोष्ठ का एक दिवसीय सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरयू राणा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा शारदा देवी उपस्थित थीं।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े लोग अलग- अलग रास्ते की ओर भटके हुए है। उन्हें माता साबरी और राम मनोहर लोहिया की जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कह...