पटना, सितम्बर 14 -- राजद ने राज्य और केन्द्र सरकार पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की उपेक्षा का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने रविवार को जारी बयान में कहा कि 13 सितम्बर को उनकी पुण्यतिथि पर सरकार की ओर से पूर्व में की गई घोषणाओं पर कुछ सार्थक पहल नहीं की गई जो दुखद है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि रघुवंश बाबू की ओर से की गई मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार शीघ्र पहल करेगी। प्रधानमंत्री की ओर से भी कहा गया कि रघुवंश बाबू की मांगों को पूरा करने के लिए केन्द्र की सरकार राज्य सरकार को हर प्रकार की मदद करने के लिए तैयार है। लेकिन पांच साल हो गये पर अबतक उनकी एक भी मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। भगवान बुद्ध का भिक्षापात्र अफगानिस्तान से वैशाली लाने की मांग की थी। मनरेगा से ...