पटना, सितम्बर 10 -- राजद ने विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ की ओर से बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपने के लिए भाजपा कार्यालय में गए लोगों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने की निंदा की है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि संविदाकर्मी पिछले 26 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से धरना एवं उपवास पर बैठे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही नहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए आठ हजार संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। अफसरशाही का नतीजा यह है कि इन संविदाकर्मियों की आवाज सरकार सुन नहीं रही है। पार्टी नेताओं से सरकार से म...