पटना, अगस्त 26 -- राजद ने एक और नया गाना लॉन्च किया है। दो मिनट 42 सेंकेड के इस वीडियो में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को केंद्रित कर गाना बनाया गया है। गाने के बोल में गर्म खून है, खौलेंगे ही। तेजस्वी तो बोलेंगे ही। सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा गया है कि सिंहासन का डोलना तय है, क्योंकि तेजस्वी यादव बोल रहे हैं। जनता का जो हक है, उसे तेजस्वी जरूर बोलेंगे। सरकार संविधान को कुचलना चाहती है। वीडियो में तेजस्वी के अलग-अलग पोज को शामिल किया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं को भी इस वीडियो में जगह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...