पटना, दिसम्बर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ ही वक्त पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये भेजे जाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा। विपक्षी पार्टियों का आऱोप है कि सरकार ने बड़े पैमाने पर पैसों का इस्तेमाल कर वोट को प्रभावित किया है। अब राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाने और बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर तंज कसा है। राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि बिहार चुनाव में जिस तरह से एनडीए की जीत हुई है उससे 2 फॉर्मूले ईजाद हुए हैं। राजद ने एक्स पर लिखा, 'इस बिहार चुनाव, चुनाव आयोग की मदद से सत्तारूढ़ दल के चुनाव जीतने से जुड़े 2 फॉर्मूले ईजाद हुए! पहला: बीच चुनाव पैसे बांट दो, दूसरा: वोट लेकर चुनाव बाद पैसे वापस ले लो! इसका सौजन्य वर्तमान भाजपाई चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आ...