मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- गायघाट, एक संवाददाता। खजुरी में बुधवार को मकर संक्रांति पर राजद की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक निरंजन के आवास पर आयोजित भोज में विधानसभा स्तरीय महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पिछले विधानसभा चुनाव व संगठन को लेकर चर्चा होती रही। पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार में राजद एक मजबूत विपक्ष के रूप में पूरी तरह सक्रिय है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर जनता के बीच काम कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व प्रमुख शिवशंकर राय, पूर्व जिला पार्षद फूलबाबू राय, बिनोद यादव, रंजीत राय, राहुल यादव, रोशन सिंह, सुनील राय, विजय राय व रामप्रवेश शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...