भागलपुर, सितम्बर 14 -- कुर्साकांटा। राजद नेता सह पूर्व मुखिया राकेश विश्वास की 83 वर्षीया मां चन्द्रावती देवी पति स्व महावीर विश्वास का निधन रविवार को हो गया है। वे पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थी। अपने पीछे भर पूरा परिवार छोड़ गये हैं। निधन की सूचना मिलते ही उन्हें देखने के लिए कपरफोड़ा गांव स्थित निज आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कहा कि स्व चन्द्रावती देवी धार्मिक व सामाजिक महिला थी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री सह विधायक शहनवाज आलम, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो अजहरुद्दीन, पूर्व मुखिया तर्थानन्द यादव, पूर्व उप प्रमुख विजय सिंह, किसल लाल यादव, अनिल साह, विद्यानन्द सिंह, बोध नारायण यादव, चन्द्र देव पासवान, बिनोद साह, जयकांत सिंह, दुर्गानन्द विश्वास, रामेश्वर विश्वास, कृष्...