कोडरमा, सितम्बर 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व कोडरमा विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने कोडरमा में फोरलेन सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही और रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क धंसने व कोडरमा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर चिंता जताई है। राजद नेता ने केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और कोडरमा से भाजपा सांसद सह महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का बयान था कि पैसों की कोई कमी नही, लेकिन जनता के पैसों को पानी में बहाना नहीं चाहिए। क्योकि जिस बरही से जेजे कॉलेज तक फोरलेन सड़क बनीं है,वो सड़क टूट रही है। सड़क के निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई है। झुमरी तिलैया के बाईपास में रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क धंस ग...