पलामू, सितम्बर 27 -- राजद नेता जयशंकर ठाकुर की हत्या हुई है, हो गहन जांच : केएन त्रिपाठी मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को पाटन थाना के उताकी गांव जाकर दिवंगत राजद नेता जयशंकर ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की। मेदिनीनगर लौटने के बाद उन्होंने पलामू परिसदन पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जयशंकर ठाकुर की मौत सामान्य या किसी प्राकृतिक घटना से नहीं हुई है। यह योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या है। पलामू पुलिस इसकी गंभीरता से जांच करे वरना जनता सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते में जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे रांची जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वज्रपात से मौत कहना, पुलिस की जांच क्षमता और ईमानदारी पर सवाल खड़ा करता है। त्रिपाठी ने कहा कि...