जहानाबाद, मई 29 -- मखदुमपुर, िनज संवाददाता। प्रखंड के कलानोर पंचायत के इक्किल ढोंढा गांव निवासी कुद्दुस आलम के निधन पर लोगो ने शोक व्यक्त की है। वही मिर्तक के परिजन से स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने मुलाकात कर परिजनों को ढाढस दिया है। और कहां की इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। बता दें कि मोहम्मद कुद्दुस राष्ट्रीय जनता दल के नेता थे और कुछ दिनों से कई गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। इसी बीच उनकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर मिलते ही राजद कार्यकर्ता एवं नेताओं का उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर संतावना देने का सिलसिला जारी रहा, विधायक ने कहा कि महरूम आलम के निधन से पार्टी के साथ-साथ निजी क्षति हुई है। जो निकटतम समय में भर पाए नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आलम नेक दिल एवं सामाजिक व्यक्ति थे जो समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख म...