पटना, दिसम्बर 26 -- कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि राजद के सभी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। मैं गंभीरता के साथ कह रहा हूं कि कभी भी राजद के सारे विधायक भाजपा में शामिल हो जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शून्य पर आउट हो जाएंगे। मंत्री शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी को विधानसभा चुनाव में हार बर्दाश्त नहीं हुई। जनता के बीच जाने में उन्हें शर्म आ रही है, इसलिए भागकर वह विदेश चले गए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया कि वह अपनी पार्टी को संभालें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...