हाजीपुर, मई 27 -- महुआ, एक संवाददाता स्थानीय बाजार के गोला रोड में शनिवार की सरेशाम एक गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। वहीं उनके पुत्र को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया गया था। सोमवार को राजद की छह सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने दिवंगत व्यवसायी के घर सह दुकान पर पहुंचकर विभिन्न जानकारियां हासिल की। स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन के नेतृत्व में विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक रणविजय साहू, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी पहुंचे। उन्होंने यहां गोला रोड में थोक एवं खुदरा गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या पर विभिन्न जानकारियां हासिल की। बताया कि एक बाइक ...