औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- मदनपुर राजद कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बूथ स्तर पर बीएलए का गठन करने और मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य की जांच का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक बूथ पर बीएलए नियुक्त किए जाएंगे, जो यह जांच करेंगे कि कितने लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा है और कितनों का नाम जोड़ा गया है। प्रत्येक बूथ पर कम से कम पांच नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने तथा फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम हटवाने पर जोर दिया गया। साथ ही पोलिंग एजेंटों के अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। हर बूथ पर 15 सदस्यीय टीम बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में रामेश्वर कुमार रौशन, रकीब अहमद, रंजीत यादव, संजय यादव, यशपाल यादव, रमीज राजा, मुकेश कुशवाहा, धनेश्वर रविदास, अशोक ...