बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बीहट। बिहार में विधान सभा चुनाव की डगडुगी बजनी तथा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी बाकी है लेकिन संभावित उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। मटिहानी के पूर्व विधायक सह राजद नेता नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा मटिहानी विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 6 अक्टूबर को केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में होना है। पूर्व विधायक ने बताया कि एक बजे अपराह्न से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...