बिहारशरीफ, जून 15 -- राजद कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर 24 को करेंगे प्रखंड कार्यालय का घेराव 11 सूत्री मांगों को लेकर देंगे धरना विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक फोटो : राजद नेता : एकंगरसराय राजद कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल विधायक राकेश कुमार रौशन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। राजद कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर 24 जून को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। साथ ही 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। इसे लेकर विधायक राकेश कुमार रौशन ने एकंगरसराय राजद कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। श्री रौशन ने कहा कि बिहार में भय, भूख और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसानों को समय पर कनेक्शन नहीं मिलता है। जिन्हें कनेक्शन मिला, उनके खेतों पर चार साल से तार पोल नहीं पहुंचा है। बेरोजगारी चरम पर है...