छपरा, दिसम्बर 22 -- तरैया के समाजसेवी भैयालाल गुप्ता के निधन पर राजद नेता शैलेन्द्र प्रताप ने जताया शोक, परिजनों को दी सांत्वना तरैया, एक संवाददाता। तरैया के प्रतिष्ठित समाजसेवी और समर्पित राजद कार्यकर्ता भैयालाल गुप्ता व नेवारी निवासी राजद कार्यकर्ता संजय सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। वरिष्ठ राजद नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को मृतक के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भैयालाल गुप्ता का निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, कि भैयालाल जी एक सच्चे समाज सुधारक और नेक दिल इंसान थे। मौके पर मृतक के पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता व ओमप्रकाश ...