अररिया, जून 12 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बुधवार 11 मई को राजद कार्यकर्ताओं ने अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन प्रखंड क्षेत्र के बिस्टोरिया पंचायत के वार्ड 15 के महादलित टोला में मनाया गया। राजद सुप्रीमो का जन्मदिन राजद अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया। राजद सुप्रीमो के जन्मदिवस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों, दबे, कुचलों, शोषित वंचित का मसीहा है। वे लगातार शोषित वंचितों का लड़ाई को लड़ते हुए आ रहे है। लालू प्रसाद यादव हर वर्ग के लिए लड़ते आ रहे है। वहीं राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने दबे ,कुचले समाज के लिए जो काम किया है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। केक काटकर जन्मदिन मना...