पटना, सितम्बर 15 -- बिहार में युवाओं की आबादी लगभग 58 फीसदी है। विधानसभा चुनाव में इन युवाओं को साधने में सभी राजनीतिक दल जुटे हैं। राजद ने भी युवाओं को अपने पाले में करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी इस बार टिकट वितरण में युवाओं को तरजीह देगी। इसके लिए कई उम्रदराज नेताओं का टिकट काटकर युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, यह संभव है कि वरिष्ठ नेताओं के किसी करीबी को ही चुनावी मैदान में उतारा जाये। पार्टी नेताओं के अनुसार दल में जबसे लालू प्रसाद के बदले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रभाव बढ़ा है, युवाओं को अधिक तवज्जो मिलने लगा है। पार्टी के हर फोरम में युवाओं की टोली दिखती है। तेजस्वी के सिपहसलार से लेकर विपक्षी नेताओं को जोरदार तरीके से जवाब देने में पार्टी के युवा प्रवक्ताओं का ब्रिगेड है। उसी को आगे बढ़ाते हुए ...