सीवान, अक्टूबर 12 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के लिए राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक निजी होटल में सभा बुलाई गई, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान राजद नेता अदनान सिद्दीकी के नेतृत्व में हुसैनगंज के राजद कार्यकर्ता नूरूल हक़ को अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव चुना गया। वहीं खानपुर खैरांटी पंचायत के मुखिया सैनुल्लाह अंसारी उर्फ टुन्ना अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें रघुनाथपुर विधानसभा अंतर्गत कार्य करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस दौरान चयनित सदस्यों को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। नवनियुक्त प्रधान महासचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व क...