नई दिल्ली, जून 7 -- नीतीश पर नजर बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा दांव पर भाजपा है। अगर बिहार के चुनाव गड़बड़ होते हैं तो भाजपा के हाथ से एक राज्य तो निकल ही सकता है, साथ ही एनडीए में भी दरार पड़ सकती है। ऐसे में, इसका सीधा असर केंद्र सरकार पर भी हो सकता है। यही वजह है कि भाजपा नेतृत्व इन दिनों अपनी पार्टी से ज्यादा जद(यू) और खासकर नीतीश कुमार पर ध्यान दे रहा है। नीतीश कुमार को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। साथ ही उनके आसपास विरोधी खेमा फटके भी नहीं, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। भाजपा के शीर्ष नेता खुद लगातार नीतीश कुमार के संपर्क में रहते हैं। पार्टी के एक बड़े नेता को तो सिर्फ नीतीश कुमार को साधे रखने को ही कहा गया है। दरअसल, भाजपा नेतृत्व भी यह समझ रहा है कि बिहार में जद(यू) के वोट बैंक के के...