गया, अगस्त 24 -- शहर के गांधी चौक स्थित सेवादल कार्यालय सभागार में रविवार को क्रांतिकारी राजगुरु की 127वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अमित सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने की। उन्होंने कहा कि राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव जैसे वीर सपूतों को देश कभी नहीं भूल सकता। जार्ज सांडरस की हत्या कर इन तीनों ने अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी थी। आजादी के आंदोलन में राजगुरु का योगदान अविस्मरणीय है। मौके पर राम प्रमोद सिंह, विजय कुमार मिट्ठू, धर्मेंद्र निराला, विशाल कुमार, बाबूलाल प्रसाद, मक्खी ख़ान, राम परवेश सिंह, बिपिन बिहारी, सूरज सिंह सहित सेवादल की पूरी टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...