मुंगेर, अगस्त 26 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर नगर पंचायत अंतर्गत राजगुरु मोहल्ला के निवासियों की जिंदगी इन दिनों नारकीय बनी हुई है। गली-मोहल्लों में जगह-जगह नाले और वर्षा का पानी का जमाव हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि सड़क पर जमा पानी से उठती सड़ांध से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन कोई न कोई बच्चा फिसलकर गिर जाता है। नगर पंचायत की ओर से अबतक न तो जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था की गई है और न ही गंदगी की सफाई। इससे मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर ...