बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- पावापुरी, निज संवाददाता। राजगीर के नवनिर्वाचित विधायक कौशल किशोर ने शुक्रवार की रात जीत के बाद घोसरावां गांव स्थित मां आशापुरी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों ने फूलमाला और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद विधायक पावापुरी के हनुमान मंदिर भी पहुंचे। मौके पर पुजारी पियूष उपाध्याय, रामसागर सिंह, संतोष कुमार, विजय कुमार सिन्हा, अजय कुमार, मनोज सिंह, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...