बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- नगर परिषद ने नवरात्र को लेकर की कार्रवाई राजगीर, निज प्रतिनिधि। नवरात्र को लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर खुले में मीट-मछली, अंडा व मुर्गा बेचने वाली दुकानों को बंद करा दिया गया है। लोगों की शिकायत पर नगर परिसर ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की है। कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि कई लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करने से आपस में भाईचारा बना रहता है। यह बंदी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर किया गया है। नगर प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि दुकानदारों को खुले में मांसाहार नहीं बेचने की हिदायत दी गयी है। इससे बाजार में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। कार्यपालक पदाधिकारी के पास राजगीर के कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। इस काम में श...