बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- राजगीर में लगा राजस्व शिविर, 500 लोगों ने दिए आवेदन 20 सितंबर तक शिविरों में लिए जाएंगे आवेदन सुधार, नामांतरण व बंटवारा का किया जा रहा काम फोटो : राजगीर कैंप : राजगहर में शुक्रवार को राजस्व शिविर में आवेदन जमा करते भूस्वामी। राजगीर, निज संवाददाता। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निपटारा के लिए राजगीर में शुक्रवार को राजस्व शिविर लगा। नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में सुबह से ही लोगों की गहमा गहमी रही। इसमें एक हजार से अधिक लोग आए। 500 भूस्वामियों ने सुधार, नामांतरण व बंटवारा के लिए आवेदन जमा किए। अंचल अधिकारी अनुज कुमार व राजस्व पदाधिकारी सुरूची कुमारी ने कहा कि जमिन मालिकों से 20 सितंबर तक शिविरों में आवेदन लिए जाएंगे। इस दौरान लोगों ने जमाबंदी, खाता, खेसरा, रकबा में सुधार, नाम में सुधार, नामांतरण, दाखिल-...