बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- राजगीर में बनेगा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने डीपीआर के लिए जारी किया टेंडर यात्रियों के लिए शॉपिंग मॉल से लेकर रेस्टोरेंट तक की होगी सुविधा इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन और सौर ऊर्जा पावर बैकअप से लैस होगा पूरा परिसर बसों के रखरखाव के लिए बनेगी अत्याधुनिक वर्कशॉप बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। राजगीर की विश्वस्तरीय पहचान में जल्द ही एक और सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है। राज्य सरकार ने यहां एक अत्याधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस टर्मिनल-सह-डिपो के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने इसके लिए कंसल्टेंट (परामर्शदाता) के चयन के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। इसका निर्माण गया, मुजफ्फरपुर और भागलप...