बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद राजगीर क्षेत्र के कुंड परिसर के पास पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत दी गई है। बिहारशरीफ निवासी प्रेमचंद गुप्ता ने आवेदन में आरोप लगाया है कि कुंड इलाके में कुछ लोग सड़क पर चलते वाहनों को रोककर पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूल रहे हैं। मालवाहक वाहन, सवारी गाड़ी और पर्यटक बसों से भी शुल्क लेने की बात कही गई है। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। राजगीर एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और इसमें संलिप्त पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...