बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड की सीमा पर स्थित बरैनी गांव में बुधवार को आहर में डूबने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी। मृतक कुंदन राम का पुत्र मिस्टर कुमार है। वह गांव के अन्य बच्चों के साथ प्रतिमा विसर्जन करने उपरकी आहर गया था। तभी पानी में डूब गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...