बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- राजगीर महोत्सव में मिशन हरियाली ने बांटे 650 पौधे फोटो: 19 नूरसराय 01: राजगीर महोत्सव में मिशन हरियाली के स्टॉल से पौधे लेते लोग। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। राजगीर महोत्सव के पहले दिन ग्राम श्री मंडप में मिशन हरियाली नूरसराय की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 650 पौधे नि:शुल्क वितरित किए गए। स्टॉल से लोगों को निजी जमीन पर लगाने के लिए 400 अमरूद, 250 महोगनी के पौधे दिए गए। मिशन के सदस्य रविकांत कुमार ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक श्वसन और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। पेड़-पौधों की कमी इसका मुख्य कारण है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की। मौके पर पी. सिंह, हिमांशु कुमार, टुन्नू कुमार, सुनील पासवान व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...