बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- सोमवार को भी खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ फोटो : राजगीर मेला-राजगीर ग्राम श्री मेला में सोमवार को खरीदारी करते लोग। राजगीर, निज संवाददाता। तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का समापन रविवार को हो गया। हालांकि, इसके बाद भी ग्राम श्री मेला का आकर्षण बना हुआ है। सोमवार को भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। देश-विदेश के पर्यटक भी ग्रामीण उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ग्राम श्री मेला 25 दिसंबर तक चलेगा। मेला में जीविका द्वारा लगाए गए 40 स्टॉल लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन स्टॉलों पर जूट बैग, थैले, कस्टम ज्वैलरी, चूड़ी-लहठी, पर्स, सॉफ्ट टॉय, बावन बूटी, मिठाइयां, लहंगा-चुनरी, बांस शिल्प, सत्तू एवं मसाले, मोटे अनाज, फूल-गुलदस्ते, पत्थर की छोटी-छोटी मूर्तियां और हैंडमेड खिलौने आदि मिल रहे हैं। ग्रामीण कला औ...