लखनऊ, जनवरी 28 -- 22 जनवरी को मामूली बात पर हुआ था विवाद युवक को मरा समझकर नहर में फेंककर भागे दबंग गोसाईंगंज, संवाददाता। गोसाईंगंज में करीब एक हफ्ते पहले मामूली विवाद के चलते राजगीर पर दबंगों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। दबंग उसे मरा समझकर इंदिरा नगर नहर में फेंक कर भाग गए। राजगीर किसी तरह नहर से निकलकर बाहर आया। उसे खून से लहूलुहान देखकर राहगीर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एपेक्स ट्रॉमा में भर्ती कराया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सेमरापीतपुर गांव निवासी रवि राजगीर है। 22 जनवरी को रवि का सुशांत गोल्फ सिटी के चौरासी गांव निवासी अजीत का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अजीत ने अपने रिश्तेदारों के साथ 26 जनवरी की शाम को गांव के बाहर उसे पकड़ लिया। उसे मारने पीटने के बाद चाकू से कई वार कर दिए। दबंग उसे...