अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग व जनपद के लिए शुक्रवार का दिन गौर्वान्वित करने वाला रहा। शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में धनीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रोहिना सिंहपुर के प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। राठी नगर निवासी राजकुमार बेसिक शिक्षा विभाग में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले जनपद के आठवें शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत चयनित शिक्षक को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिह्न और शाल के साथ 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार, नौकरी में दो वर्ष का एक्सटेंशन, एक इंक्रीमेंट व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। साथ ही परिवह...