मेरठ, जनवरी 21 -- दौराला। राजकीय हाईस्कूल बिसौला में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब मेरठ के प्रेसिडेंट रविचंद्रन, वासंती रविचंद्रन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने कविता, गीत और विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। प्रधानाचार्या रंजना गौतम ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विभिन्न खेल, प्रतियोगिता, कक्षा में स्थान पाने वाले, अनुशासन में रहने वाले, शत प्रतिशत स्कूल में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रजनी रानी, प्रतिभा भारती, पूजा नाग...