अररिया, सितम्बर 12 -- नरपतगंज, (ए.सं.) एक शिक्षक का जीवन सच्चे कर्म समर्पण और ईमानदारी का प्रतीक होता है। शिक्षा जगत में सेवा देने वाला शिक्षक अपने ज्ञान और आचरण से न केवल बच्चों का भविष्य संवारता है बल्कि समाज को नई दिशा भी प्रदान करता है। मध्य विद्यालय चकला टोला नोनिया विद्यालय के शिक्षक धीरज सिंह को शिक्षक दिवस पर पटना में राजकीय सम्मान मिलने के बाद विद्यालय में उसका भव्य सम्मान समारोह किया गया। प्रधानाध्यापक रामकुमार दास ने पूरे शिक्षक परिवार और विद्यार्थियों के साथ मिलकर धीरज सिंह का स्वागत किया। विद्यालय में प्रवेश करते ही प्रधानाध्यापक ने उन्हें बुके और फूलों की मालाओं से सम्मानित किया। संकुल समन्वयक एवं मध्य पुलहा के प्रधानाध्यापक बुलेंद्र कुमार मंडल ने धीरज सिंह की सफलता को शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने बताया कि स...