कन्नौज, जनवरी 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान शनिवार को बीमार सिपाही की अचानक मौत हो गई। सिपाही का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजकीय सम्मान के साथ सिपाही के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस लाइन से आए जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। क्षेत्र के बिबिया जलालपुर गांव निवासी आलोक द्विवेदी 32 वर्षीय पुत्र रतन कुमार सिपाही के पद पर जालौन जिले के कोतवाली कुंछ में तैनात था। उसकी वर्ष 2019 में रूचि के साथ शादी हुई थी। उसके दो बच्चे केशव व कौशिक हैं। परिजनों के मुताबिक सिपाही आलोक द्विवेदी को बुखार आ रहा था। उसका 21 दिसंबर से लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह अचानक उसकी मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सिपाही की पत्नी रुचि और मां विजय देवी का...