समस्तीपुर, जनवरी 19 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा ने सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती एवं गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान समय सीमा के भीतर सभी कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाती है। इसलिए इसकी भव्यता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान टास्क और निर्देशों के अनुपालन की विभागवार प्रगति रिपोर्ट मांगी। जिन विभागों की प्रगति धीमी पाई गई, उन्हें अविलंब कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि जननायक के पैतृक गांव एवं अन्य संबंधित स्थलों पर साफ-सफाई, चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव और रंग-रोगन सुनिश्चित किया जाए। राजकीय समारोह के दौरान तय प्रोटोकॉल के अनुसार माल्यार्पण एवं अन्य कार्यक्रमों ...