किशनगंज, सितम्बर 6 -- दिघलबैंक, (नि.स.)। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र के द्वारा शाल ओढ़ाते हुए मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजेश कुमार सिंह अपने विद्यालय में बच्चों को नई शिक्षा पद्धति के आधार पर शिक्षा देने के साथ शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय पहल करते रहे हैं। अपने पोषक क्षेत्र में सर्वेक्षण कर अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कर विद्यालय में नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की, परिणामस्वरूप इस विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या न के बराबर है। राजेश कुमार सिंह को राजक...