प्रयागराज, जनवरी 11 -- राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट ने अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेनशर्मा को पत्र लिखकर शिक्षकों की समय से पदोन्नति की मांग की है। संरक्षक रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने लिखा है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक (पुरुष/ महिला) की पदोन्नति प्रवक्ता पद पर कुछ विषयों को छोड़कर पिछले 14 साल से नहीं हुई है। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति नौ साल से नहीं हुई जिसके कारण लगभग 500 से ज्यादा पद रिक्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...